जामताड़ा : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. झारखण्ड में पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग के साथ भ्रष्टाचार, अपराध व अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरोध में धरना दिया गया.
सदर प्रखंड मुख्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के अध्यक्षता में प्रदेश महिला मोर्चा के मंत्री रीता शर्मा, भाजयुमो के महामंत्री मनीष दुबे के अलावे दर्जनों भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर सोमनाथ सिंह ने कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले एक वर्ष से पंचायत चुनाव नहीं करा रहे हैं. साथ ही जेपीएससी परीक्षा में एक ही वर्ग में बैठे परीक्षार्थियों को पास कर दिया गया. न्याय की मांग कर लोगों पर लाठीचार्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को एक वर्ष में पांच लाख नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किये. कृषि के लिये पूर्व के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा पांच हजार रुपए दिया जाता था जिसे अब बन्द कर दिया गया है. महिलाओं के लिये एक रुपए में 50 लाख रुपए तक जमीन रजिस्ट्री होता था, जिसे बन्द कर दिया गया है. राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, इसे रोकने में सरकार नाकाम हो गई है. ऐसे सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
रिपोर्ट : निशिकान्त मिस्त्री