Ranchi : आज राजधानी रांची में बीजेपी के युवा मोर्चा का आक्रोश रैली के दौरान पुलिस के द्वारा आंसू गैस छोड़ने के बाद बीजेपी के विधानसभा सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। हिमंता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि युवा ही हेमंत सरकार का अहंकार तोड़ेंगे।
BJP Youth Aakrosh Rally : JMM-Congress की सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध ली है
आगे उन्होंने कहा कि झारखंड से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मैंने राज्य के युवाओं का आक्रोश देखा। युवाओं के आक्रोश के बीच JMM-Congress की सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध ली है। पर मैं बताना चाहूंगा कि हेमंत सरकार लेकिन याद रखें, युवाओं के जोश से सरकार बनती है और उनके आक्रोश से सरकार गिरती भी है। राज्य के युवा आपका अहंकार तोड़ेंगे।