Desk. खबर सियासत से है। लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने यहां के दिग्गज नेता केएस ईश्वरप्पा को निष्कासित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ईश्वरप्पा को छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
Highlights
लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी का बड़ा एक्शन
बता दें कि केएस ईश्वरप्पा ने बेटे को टिकट नहीं मिलने के कारण बागी तेवर अपना लिया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनावी मैदान में कूद गया था और शिवमोगा से निर्दलीय नामांकन का ऐलान कर दिया था। इसके बाद बीजेपी ने उन पर एक्शन लिया है।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो गयी है। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।