Sunday, August 10, 2025

Related Posts

धनबाद पहुंची भाजपा की चार सदस्यीय टीम, लाठीचार्ज घटना की निंदा की

घायल कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

धनबाद : पिछले दिनों छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर रांची से भाजपा की चार सदस्यीय टीम धनबाद सर्किट हाउस पहुंची। भाजपा की चार सदस्यीय टीम, धनबाद सांसद एवं विधायकों की टोली रविवार को SNMMCH जाकर घायल कार्यकर्ताओं एवं छात्रों से मुलाकात की। घटना की निंदा करते हुए विधानसभा में उठाने की बात कही।

लाठीचार्ज करने वाले एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि जैक अध्यक्ष से मिलकर इसका समाधान निकालने की मांग करेंगे। वहीं राज्य सरकार द्वारा नई नियोजन नीति का भी विरोध किया और उसमें संसोधन की मांग की।

सीपी सिंह ने कहा कि लगभग 34 हजार छात्रों को जैक ने फेल कर दिया है। रिजल्ट में अगर शंका है तो उसका निवारण होना चाहिए। जिन छात्रों का रिजल्ट इंटर्नल एवं ग्यारहवीं में बढ़िया है उसके बावजूद फेल कर देना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता को आंदोलनकारी छात्रों से मुलाकात करना चाहिए, जो नहीं किया। भाजपा, सरकार के इस कृत्य का विरोध करती है। मंगलवार को सीपी सिंह जैक जाकर अध्यक्ष से मिलकर इस मुद्दे पर बात करेंगे और छात्रों का अहित न हो इसपर परिचर्चा करेंगे। सीपी सिंह ने कहा कि दिल्ली वाले पप्पू और झारखंड वाले पप्पू के बात की कोई वैल्यू नहीं है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe