Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

मंत्री की मौजूदगी में BJP का कार्यशाला आयोजित, विधायक समेत आयोजक पर लगा ये गंभीर आरोप…

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए BJP हर जिले में विधानसभा कार्यशाला का आयोजन करवा रही है। इसी कड़ी में कैमूर में भी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर सोमवार को मोहनिया विधानसभा में विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में मोहनिया के विधायक एवं मंत्री संतोष सिंह समेत BJP के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। यह कार्यक्रम जिला परिषद के मोहनिया स्थित जगजीवन भवन में किया गया था।

यह भवन जिला परिषद कैमूर के अंतर्गत आता है और इस भवन का एक दिन का किराया 56000 रुपए है लेकिन बीजेपी के लोगों ने बिना अनुमति के इस भवन में कार्यक्रम को आयोजित करवाया और जिला परिषद नाजीर से न तो रसीद कटवाया और न ही पैसे जमा किये। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सफाईकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। अब इस मामले में मोहनिया थाना में जिला परिषद के नाजिर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें – बच्चों के साथ ज्यादती को लेकर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान, यात्रियों को…

जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने बिना अनुमति के जिला परिषद भवन में कार्यक्रम कराया और पैसे भी नहीं दिए। जिला परिषद भवन का एक दिन का चार्ज 56000 है जिसकी राशि जिला परिषद के कोष में जमा होती है। इन लोगों ने जबरदस्ती कार्यक्रम को आयोजित की और कर्मियों के साथ मारपीट भी की। उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा पैसे नहीं देंगे, जो करना है कर लो।

इस पूरे मामले पर मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने विधायक संगीता कुमारी पर और BJP के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग मनमानी ढंग से तोड़फोड़ करते हुए मारपीट करते हुए अंदर घुसे और कार्यक्रम किया। वही इस मामले पर BJP प्रभारी दुर्गेश चौबे ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष राजनीति कर रही हैं। हम लोगों ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  भोजपुर में आया सावन झूम के’ सांस्कृतिक उत्सव आयोजित, छात्राओं ने…

कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe