मुजफ्फरपुर : भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री बनवारी लाल वर्मा आज पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों लोगों की चाहत को ध्यान में जाति जनगणना कराने के निर्णय को काफी सराहा है। यह बातें उन्होंने मुजफ्फरपुर दौरे के क्रम में सर्किट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही।
Highlights
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और सर्व समाज की चिंता करने का काम किया है – केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और सर्व समाज की चिंता करने का काम किया है। जाति जनगणना होने से समान रूप से सभी वर्गों के विकास में भागीदारी मिलेगी। थोड़ी कठिनाई जरूर आएगी, लेकिन समय पर काम सम्पन्न होगा। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने विपक्ष को सवालिया लहजे में आड़े हांथों लेते हुए कहा कि 60 वर्षों तक केंद्र में सरकार रही, तब उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई।
यह भी पढ़े : ‘चाहे जितनी भी बैठकें कर लें महागठबंधन बिहार में बनेगी NDA की सरकार’
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट