बोकारो: ग्रामीणों द्वारा एमडीएम के चावल का कालाबजारी करते दो पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आपको बता दें मध्यान्ह भोजन के लिए चावल कुसुमकियारी पंचायत के विभिन्न जगहों पर भेजा जाना था।
लेकिन वहां नही भेज दूसरे जगह भेजा जा रहा था जिससे ग्रामीणों ने तेज रफ्तार से भाग रही पिक अप वैन को पीछा कर बोगूला मोड़ के समीप रोककर चालकों से पूछताछ के दौरान चालक द्वारा बाते बदल बदल कर बताने ओर प्रस्तुत दस्तावेज रसीद के तहत मामले का खुलासा होने के बाद दोनों वाहनों को जप्त कर चंदनकियारी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस मामले के बाद एक बार फिर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लचर कार्यशैली साथ साथ गोदाम प्रबंधक पर कई सवाल खड़े होने लगे है। फिलहाल दोनों चावल से लदे वाहनों को चंदनकियारी थाना में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज एसडीएम द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। वोही मामले पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने आड़े हाथों लेते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा व गोदाम प्रबंधक रूपलाल दास पर कई सवाल खड़े किए है।



































