पटना: राजधानी पटना में गुरुवार की अहले सुबह एक खाजा दुकान में गैस सिलिंडर ब्लास्ट से दुकानदार की मौत हो गई। वहीं दो अन्य के घायल होने की खबर आ रही है। घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर 13 की है। जानकारी के अनुसार दुकान में तीन गैस सिलिंडर रखा हुआ था जिसमें दो ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद दुकान में आग लग गई वहीं मकान के पिलर में दरार आ गई।
घटना की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जबकि पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान दुकानदार उपेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि अन्य का इलाज जारी है। हालांकि गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने के कारण का पता नहीं चल सका है।
मामले में पटना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि आग लगने की सूचना पर दुकानदार पहुंच कर दुकान का शटर खोल रहा था तभी ब्लास्ट हो गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस की गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अन्य घायल लोगों की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 2 Days दौरा पर बिहार में हैं केंद्रीय खेल मंत्री, सुबह सुबह जायेंगे पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और….
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna