पटना: मालसालामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के प्रांगण में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिव सागर राय और वर्तमान मुखिया मंटू सिंह के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है। बता दें कि राघोपुर में बाढ़ आई हुई है जिसके बाद बाढ़ पीड़ित इसी बाज़ार समिति में पलायन कर शरण लिए हुए है। जिसके बाद राघोपुर के अंचल कार्यालय को भी बाजार समिति में अस्थाई रूप से शिफ्ट कर दिया है जिसमे सारे पदाधिकारी बैठा करते है, और इसी कार्यालय के बाहर जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद वहां रखी गई कई कुर्सियों को तोड़ दिया गया, जिसके बाद वहां बैठे सीओ सहित कई कर्मी कार्यालय छोड़ फरार हो गए।
पूर्व मुखिया शिव सागर राय ने बताया कि राघोपुर का प्रखंड कार्यालय बाढ़ की चपेट में है जिस कारण स्थानीय लोगों को बाजार समिति में शिफ्ट किया गया है। सीओ से नाव की मांग की गई थी, जिसका परमिशन लेने के लिए हमलोग आये थे उसी बीच वर्तमान मुखिया मंटू राय भी सीओ से नाव की मांग करने लगे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट होने लगी। इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।