Giridih Land Dispute : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेकपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो
Highlights
पक्षो में खुनी झड़प हो गई.
यह विवाद उसे समय हुआ जब अजीत राय अपना जमीन घेराव कर रहे थे,वही प्रथम पक्ष अजित राय तीन लोग बुरी तरह से
घायल हो गया, वहीं द्वितीय पक्ष हमलावर अच्छेबट राय, किशोर राय और विपिन राय ने इन सभी लोगों के द्वारा अजीत राय के
परिवार के ऊपर हमला किया.

बताया गया कि हमले में अजीत राय रीता देवी, ललिता कुमारी घायल हो गई, जिसके बाद देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया
गया जहां पर हालत गंभीर को देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर इलाज चल रहा है,
वहीं पीड़ित परिवार के द्वारा सरकार से और जिला प्रशासन से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे.
Report : Panchanand Ray, Jamua Vidhansabha