गयाजी: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराये जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर पहले से ही विपक्ष हमलावर है और अब गयाजी में मतदाता प्रपत्र भरने के एवज में पैसे लेने का मामला सामने आया है। मामले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें BLO खुद स्वीकार कर रहा है कि उसने चाय पानी के लिए ख़ुशी से पैसे लिए हैं और सवाल जवाब के बाद उसने पैसे लौटाए भी। मामला सामने आने के बाद आरोपी BLO के विरुद्ध गया मुफस्सिल थाना में FIR दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें – पप्पू-रोहिणी-राजेश राम 15 दिनों के अंदर मांगें माफ़ी नहीं तो…, BJP लीगल सेल ने…
मामला गयाजी के मानपुर प्रखंड अंतर्गत नौरंगा मध्य विद्यालय के उर्दू बूथ संख्या 119 का है जहां BLO गौरीशंकर पर प्रपत्र भरने के नाम पर 40 रूपये प्रति मतदाता लिए जा रहे हैं। वीडियो बनाने वाले जब BLO से पूछा कि आपने फॉर्म भरने के एवज में पैसे लिए हैं तो BLO ने जवाब दिया कि हाँ, ख़ुशी से चाय पानी के लिए लिया है। इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले ने और भी सवाल किये तो BLO ने जेब से पैसे निकाल कर वापस भी कर दिए। वीडियो सामने आने के बाद मानपुर बीडीओ ने BLO के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया जिसके बाद मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का किया शिलान्यास
गयाजी से आशीष कुमार की रिपोर्ट