दरभंगा: दरभंगा में कोसी नदी की उपधारा में एक नाव डूब गई जिसमें एक युवक लापता हो गया। लापता युवक की तलाश स्थानीय गोताखोर करने में जुटे हुए हैं। घटना दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह गांव स्थित गोलमा घाट की है जहां नदी पार कर रही एक नाव नदी में डूब गई। लापता युवक की पहचान गोलमा निवासी राजा के रूप में की गई। लापता युवक की तलाश में स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि एक नाव पर दो मोटरसाइकिल के साथ आठ लोग नदी पार कर रहे थे तभी नाव डूब गई। सात लोगों को आसपास में मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि एक युवक लापता हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञाशु, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि एक नाव पर दो बाइक के साथ आठ लोग सवार हो कर नदी पार कर रहे थे तभी नाव डूब गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सात लोगों को बचा लिया साथ ही दोनों बाइक को भी गोताखोर की मदद से नदी से निकाल लिया गया जबकि एक युवक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञाशु ने बताया कि घटना के 15 मिनट के अंदर हम लोगों को सूचना मिली और हमलोग तत्काल मौके पर पहुंच गए। नाव पर आठ व्यक्ति सवार थे जिसमें से सात को बचा लिया गया जबकि एक अन्य लापता है जिसकी तलाश जारी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- जहानाबाद में Train की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत
दरभंगा से वरुण कुमार की रिपोर्ट
DARBHANGA Darbhanga Darbhanga
Darbhanga