पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में एक साथ तीन महिलाओं (Ladies) का शव पुलिस ने सड़ी गली हालत में बरामद किया है। एक साथ तीन महिलाओं का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामला पूर्वी चंपारण के चकिया अनुमंडल के कल्यानपुर तथा चकिया थाना के सीमावर्ती इलाके के वृन्दावन चौड़ की है।
एक साथ तीन महिलाओं का शव बरामद होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया कि आखिर एक साथ तीन महिलाओं (Ladies) का शव कैसे। लोगों ने आशंका जाहिर की कि इस जगह पर वर्ष में सात से आठ महीने तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है ऐसे में संभव है कि तीनों महिलाएं डूब गई होंगी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि दो थाना के सीमावर्ती इलाके में तीन महिलाओं (Ladies) का शव बरामद हुआ है। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। शव गल गई है इसलिए विशेष पोस्टमार्टम के लिए शव एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि तीनों महिलाओं की मौत कैसे हुई।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में HPV टीकाकरण शुरु
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट