आरा : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में चार दिन पूर्व ट्रेनिंग सेंटर से लापता आइटीबीपी जवान का शव बरामद हुआ है। उसका शव गंगहर गांव के बधार स्थित बबुल के पेड़ से लटका हुआ शनिवार की सुबह बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
Highlights
वहीं परिजनों ने किसी के द्वारा पैसे को लेकर ब्लैकमेल करने के कारण डिप्रेशन में आकर उसके द्वारा खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव वार्ड नंबर 10 निवासी इंद्र कुमार राम का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है। वह आइटीबीपी में जवान था एवं वर्तमान में कर्नाटक के बेलगाम में पोस्टेड था।
यह भी देखें :
कलयुगी मां ने अपने ही मासूम बेटे को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला
आरा में पति-पत्नी की आपसी झगड़े में कलयुगी मां ने अपने ही मासूम बेटे को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू में लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृत बच्चा दिल्ली के पंजाबी बाग जिला के नागलोई थाना क्षेत्र के निहाल विहार निवासी रविनेश कुमार का ढाई माह का पुत्र है। इधर, मृत बच्चों के पिता रविनेश कुमार ने बताया कि करीब 15 दिनों से उसकी पत्नी जूही देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही है। जिसके कारण वह बराबर झगड़ा करती है।

यह भी पढ़े : वजीरगंज के मुखिया प्रकाश चौधरी का धमकी देने का Audio Viral
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट