जहानाबाद: JEHANABAD में एक 13 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि बच्ची करीब एक महीना पहले गायब हो गई थी और शनिवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ है। नाबालिग बच्ची का शव JEHANABAD के टेहटा थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव के बधार की तरफ बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह जब लोग बधार की तरफ गए तो बच्ची का शव देखा गया।
Highlights
लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने कहा कि करीब एक महीना पहले परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर सकी और आज उसका शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
MOTIHARI में बच्चे और पत्नी के हत्यारे ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक से…
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया गया था। पुलिस छानबीन कर रही है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि लड़की की हत्या किसने की।
JEHANABAD से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/