बेगूसराय: बेगूसराय में एक छात्रा का शव संदिग्ध स्थिति में घर से कुछ दूर एक बांसवारी में फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। Begusarai Begusarai Begusarai Begusarai
घटना बेगूसराय के नीमाचांदपूरा थाना क्षेत्र के परना गांव की है जबकि मृतिका की पहचान गांव के ही हीरा खान की पुत्री कुसुम परवीन के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतिका के भाई ने बताया कि बीती रात वह शौच करने के नाम पर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह लोगों ने बताया कि बांसवारी में बांस से शव लटका हुआ है।
यह भी पढ़ें – Bihar में फिर से जातिय गणना कराएगी कांग्रेस, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने…
उन्होंने बताया कि मृतिका का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर कुछ दिन पहले गांव में पंचायती भी हुई थी और दोनों को हिदायत दी गई थी कि एक दूसरे से दूर रहें। पंचायती के बावजूद लड़का बाज नहीं आ रहा था और बीती रात भी उसी ने उसे बुलाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर शराब की बोतल भी बरामद की गई है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PK की रैली: खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली बात हो गई
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट