Desk. बड़ी खबर हरियाणा से है। रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल एरिया धारूहेड़ा में बड़ा हादसा हुआ है। लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। इससे 40 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है। इनमें कई की हालत गंभीर है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है।
Highlights
फैक्ट्री में फटा बॉयलर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बाद मौके पर कई एंबुलेंस भी पहुंची है। रेस्क्यू टीम ने घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहला राहत एवं बचाव कार्य जारी है।