Bokaro Accident : बोकारो के गोमिया में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां दो मोटसाइकिल के बीच आपस में जोरदार टक्कर हुई है। इस टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : खड़े ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन की मौत, दो गंभीर…

Bokaro Accident : दो युवक गंभीर रुप से घायल
घटना गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ललपनिया गोमिया मुख्य पथ की बतायी जा रही है। मृतकों की पहचान कोदवा टांड़ निवासी आनंद करमाली है और वह टीवी एनएल ललपनिया में कार्यरत था। वहीं घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल गोमिया में चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : भाभी ही निकली हत्यारिन, 5 गिरफ्तार, ऐसे रची हत्या की साजिश…
मिली जानकारी के मुताबिक ललपनिया गोमिया मुख्य पथ ओवरटेकिंग करने के दौरान दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदारि थी कि एक युवक आनंद करमाली की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया पर रास्ते में ही एक और युवक की मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल दो युवको का अस्पताल में इलाज चल रहा है।