Bokaro: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के टू टैंक गार्डेन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रच रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस त्वरित कार्रवाई से शहर में एक बड़ी घटना को टाला जा सका।
Bokaro: डकैती की साजिश नाकाम
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर गार्डेन के भीतर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने घेराबंदी कर मौके से दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।
Bokaro: हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला (20 वर्ष) और कुनाल कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। तलाशी में पुलिस ने एक देशी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बीएस सिटी थाना कांड संख्या 200/25 दर्ज कर लिया गया है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
छापामारी दल में बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस मुस्तैदी ने शहर में अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights

