Bokaro Breaking : सेक्टर 4 थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट के सामने स्ट्रीट 4- 4A क्वाटर न.2068 में पुलिस लाइन के मेजर के बॉडीगार्ड चंदन कुमार संडिल्य ने अपने सर्विस आर्म्स से खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक स्नान ध्यान कर घर में था इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि उसने आत्महत्या किस कारण से की इसकी पुलिस जांच कर रही है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Koderma Clash : रविदास जयंती पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पुलिस के भी फूटे सर और…
Bokaro Breaking : जांच में जुटी पुलिस
एडीजे फोर के बॉडीगार्ड रहे चंदन कुमार शांडिल्य ने लक्ष्मी मार्केट समीप स्टीट फोर क्वाट्रर नंबर 2068 में के अपने आवास में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन मौके पर पहुंच घटना का जांच-पड़ताल कर रहे हैं। वही मौक पर फॉरेंसिक टीम भी घटना की जांच पड़ताल करने मे जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Accident : तेज रफ्तार का कहर, असंतुलित कार ने एक साथ कई वाहनों को रौंदा…

बातचीत के दौरान सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि सुचना मिली कि एडीजे फोर के बॉडीगार्ड रहे जवान ने आत्महत्या कर ली है जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। अभी सही कारणो का पता नहीं चल पाया है। बता दें की जवान बिहार के नवादा जिले के हिशवासराय गांव का रहने वाला था तथा यहां अपने पत्नी और दो बच्चों संग रहता था।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–