Monday, August 4, 2025

Related Posts

बोकारो : बस स्टैंड के एजेंट को अपराधियों ने मारी गोली

बोकारो : जिले के दुग्धा में बस स्टैंड के एजेंट रंजीत सिंह को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. जिसे इलाज के लिए बोकारो के बीजीएच में लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भेज दिया है.

बताया जाता हैं कि घायल रंजित फुसरो से धनबाद जाने वाली बसों का एजेंटी करता है. इसी क्रम में गाड़ी के समय को देखते हुए वह दुग्धा के चंदुआडीह स्थित आदर्श स्कूल के समीप खड़ा था. तभी एक बाइक पर हेलमेट पहने दो अपराधी आये तथा उन्हें तीन गोलियां मार दी. दो गोलियां उसके बाँह में तथा एक गोली छाती में लगी हैं.

हालांकि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं. घटना 5 बजे सुबह की बतायी जा रही हैं. अपराधियों की शिनाख्त भी कर लिए जाने की खबर है, लेकिन पुलिस गोपनीयता बरत रही है.

रिपोर्ट: मनोज

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का किया दावा

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe