Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Bokaro Crime News : जेवर दुकान से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस…

Bokaro Crime News : बोकारो पुलिस को एक बार चोरों ने खुली चुनौती दी हैं जहां जिले के पिंड्राजोड़ा स्थित तेलीडीह मोड़ के पास अवस्थित गोल्ड जवेलरी दुकान से बीती रात चोरों ने लाखों रूपये के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। घटना पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल दूर हैं।

Bokaro Crime News : सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद

हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। जिसके आधार पर पुलिस चोरों को शिनाख्त करने में जुट गई है। मालूम हो कि शनिवार की रात दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गये, इस बीच मौसम खराब होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने ग्रील तोड़कर लाखों रुपयों के ज्वेलरी लेकर चलते बने।

ये भी पढ़ें- Bokaro : कुकुरतोपा में जमकर चले धारदार हथियार, महिला समेत नौ जख्मी, ये था मामला… 

हालांकि चोरी किये गए सामानों का अभी मिलान नहीं किया जा सका है। दुकानदार के मुताबिक ढाई से तीन किलो चांदी के गहने की चोरी हुई है। हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर के लॉकर सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामले मे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...