Bokaro fire : बोकारो एसपी कार्यालय के समीप उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब डीजी जेनरेटर में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद अग्निश्मन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

Bokaro fire : कई कागजात और उपकरण जलकर खाक
आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग स्टोर तक को अपने आगोश में ले लिया। इस आगलगी की घटना में स्टोर में रखे गए कई कागजात तथा कई उपकरण जलकर खाक हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक अचानक धुंआं निकलने लगा। स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटे काफी भयावह रुप ले चुकी थी।
घटना की सूचना तत्काल अग्निश्मन को दी गयी। मौके पर पहुंचे अग्निश्मन की गाड़ियों ने फायर ब्रिगेड के ततपरता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—
Highlights