Bokaro : सरकारी आदेश नहीं मानने वाले पांच स्कूलों को शोकॉज, आदेश के बाद भी…

Bokaro : बोकारो में ठंड को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों में बच्चो से ली गई क्लास तो शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों का ही ले लिया क्लास। सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाने के आरोप में पांच स्कूलों पर जारी किया शॉकोज। बोकारो के गोमिया स्थित प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की गई और उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है।

ये भी पढ़ें- Baghmara Breaking : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बाघमारा, दो गुटों में खूनी संघर्ष… 

बताते चले कि ठंड और शीतलहरी को देखते हुए झारखंड सरकार के बाद जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था। जिसके बाद भी कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए क्लास चालू रखा गया था। जिसकी शिकायत मिलने पर बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक ने इन स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

Bokaro : सरकारी आदेश की धज्जियाँ उड़ाने का मामला

बता दें कि बोकारो के गोमिया के सुदूरक्षेत्रों के पांच स्कूलों द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना किया गया है, स्कूल बंद करने के सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल संचालित पाए गए हैं। बोकारो जिला शिक्षा अधीक्षक ने पांचों स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा है। सभी स्कूल गोमिया के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हैं जहां बच्चों की क्लास ली गई।

ये भी पढ़ें- Gumla के युवक की बेगूसराय में गोली मारकर हत्या, मजदूरी के लिए…* 

स्थानीय लोगों ने फोटो उपलब्ध कराते हुए बोकारो जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत किया, जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए शिक्षा अधीक्षक ने संबंधित सभी स्कूलों को पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे ने कहा कि पांच स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है यदि और भी कोई स्कूल इस तरह के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो वैसे स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट–

Share with family and friends: