रांची/बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में 107 एकड़ भूमि घोटाला मामले में सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को राजबीर कंस्ट्रक्शन के संचालक पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें रांची के लालपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की बिक्री
सीआईडी की जांच में सामने आया कि वर्ष 2021 में इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित 107 एकड़ वन भूमि को उमायुष मल्टीकाम प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया। इस सौदे की कीमत 10.3 करोड़ रुपये तय की गई थी, जबकि उस समय जमीन का सर्किल रेट 23 करोड़ रुपये था।
पुनीत अग्रवाल ने की थी 3.40 करोड़ की पेमेंट
गिरफ्तार अभियुक्त पुनीत अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने इस सौदे में उमायुष कंपनी को 3 करोड़ 40 लाख रुपये का भुगतान किया था। इस राशि के बदले उक्त फर्जी भूमि सौदे को वैध बनाने की कोशिश की गई।
ईडी ने भी की कार्रवाई, नकद बरामदगी
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सक्रिय है और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर पुनीत अग्रवाल सहित कई अन्य के ठिकानों पर अप्रैल में छापेमारी की गई थी। इस दौरान पुनीत अग्रवाल के पिता बीर अग्रवाल के घर से 1.30 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।
सीआईडी कर रही केस की जांच, मंगलवार को कोर्ट में पेशी
वन विभाग की याचिका पर बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज एफआईआर को सीआईडी ने टेकओवर कर जांच शुरू की थी। इससे पहले इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुनीत अग्रवाल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Highlights