Bokaro : हैप्पी स्ट्रीट फिर से हुआ शुरू, लोगों ने की बोकारो स्टील प्रबंधन की सराहना…

Bokaro : हैप्पी स्ट्रीट फिर से हुआ शुरू, लोगों ने की बोकारो स्टील प्रबंधन की सराहना...

Bokaro : बोकारो के लोगों को चुस्त और तंदुरुस्त रखने के लिए बोकारो स्टील की ओर से एक बार फिर हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बी के तिवारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान अधिशासी राजन प्रसाद, सीजीएम नगर सेवा कुंदन कुमार, बीएसएल के सुचना एवं प्रसारण प्रमुख मनी कान्त धान, अशोक कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

बोकारो के सेक्टर 4 गांधी चौक के पास से बोकारो मॉल तक सड़क के एक लेने में 67 स्टॉल लगाए गये, इनमें बोकारो के विभिन्न बिद्यालय, NGO, CISF, संगीत कला अकादमी और महिला समिति, हेल्दी फूड स्टॉल खास आकर्षण रहे। इस दौरान बोकारो के विभिन्न निजी अस्पतालों ने फ्री मेडिकल चेकप कैम्प भी लगाया। हैप्पी स्ट्रीट में विभिन्न प्रकार के कल्चरल प्रोग्राम, स्पोर्ट्स सहित अन्य एक्टिविटी का आयोजन किया गया।

Bokaro : लोगों ने हैप्पी स्ट्रीट का उठाया लुफ्त..

इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने सड़क पर सुबह-सुबह निकलकर हैप्पी स्ट्रीट का आनंद लिया. इस दौरान सड़क पर युवाओं ने हॉकी, फुटबॉल, जूडो और झारखंड की संस्कृति से संबंधित पारंपरिक गीत सहित अन्य कई खेलों में भाग या.

लोगों ने बोकारो स्टील प्रबंधन के प्रयास की सराहना की

लोगो ने बोकारो स्टील के इस प्रयास की सराहना की। लोगों ने कहा कि ठंड के मौसम में इस प्रकार की एक्टिविटी शरीर को चुस्त और तंदुरुस्त रखने के लिए जरूरी है। बोकारो के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। क्योंकि वर्तमान समय में इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों में एक ऊर्जा का संचार होता है। हैप्पी स्ट्रीट’ का समापन 24 जनवरी 2025 को SAIL दिवस के साथ होगा।

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—

Share with family and friends: