बोकारो. जिले के सेक्टर 2 बी में एक घर से दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने 15 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। घटना सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी के आवास संख्या 2- 85 की है।
Highlights
बोकारो में दिनदहाड़े चोरी
गृहस्वामी एस एन पांडेय ने बताया कि सुबह 7 बजे वे घर के मुख्य गेट को बाहर से कुण्डी लगाकर दूध लाने चले गए थे। उस वक्त उसकी पत्नी घर के किचेन में काम कर रही थी। जब वे दूध लेकर वापस लौटे तो उनके मोबाइल फोन उस जगह पर नहीं था, जहां वे रखकर गए थे।
इसके बाद खोजबीन शुरू की गयी तो पता चला कि उनकी पत्नी के गहने भी गायब है। इसके बाद दंपती ने 100 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में तीन महिलां भागती दिख रही है, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट