Bokaro : बोकारो सेक्टर 9 के बसंती मोड स्थित पेट्रोल पंप के पास झोपड़ी में रहने वाले करण राम ने अपनी पत्नी शांति देवी की हत्या कर दी। हत्या कर कुलिंग पौड में शव को फेंक दिया। घटना हरला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Highlights
Bokaro : मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है आरोपी
पुलिस व आसपास के लोगों की माने तो पता चला कि करण राम मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो पहले भी घर में लगातार झगड़ा करता था तथा पत्नी के साथ मारपीट करता था। मृतक शांति देवी धनबाद की रहने वाली है।
शादी के बाद से ही पति करण उसे प्रताड़ित करता था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर हरला पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—-