Bokaro : बोकारो में दिनदहाड़े चाकू का भय दिखाकर छिनतई का मामला सामने आया है। सुधा डेयरी के कलेक्शन बॉय से चाकू दिखाकर दो अपराधियों ने 70 से 75 हजार रूपये लूट लिये। पीड़ित व्यक्ति का नाम पप्पू कुमार सिंह है और वह बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा खटाल का निवासी है।
घटना मराफारी थाना क्षेत्र के आजादनगर विश्वकर्मा फिल्ड के समीप की है। घटना के बाद भुक्तभोगी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और मामले में जांच की मांग की है। मामले का जानकारी देते हुए भुक्तभोगी पप्पू सिंह ने बताया कि वह फील्ड से कलेक्शन कर राशि लेकर वापस लौट रहा था।
Bokaro : भागने के दौरान गिरा चाकू, पुलिस को सौंपा
इसी दौरान सड़क पर दो युवकों ने उन्हें घेर लिया तथा चाकू दिखाकर उनसे पैसे लूट लिया। दोनों अपराधियों के भागने के दौरान उनका चाकू भी घटनास्थल पर ही गिर गया। जिसे पीड़ित ने आवेदन के साथ मराफारी पुलिस को सौंप दी। इस मामले में पीड़ित ने दो नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—-