Bokaro : बोकारो जिले के गोमिया और आसपास के प्रवासी मजदूरों का विभिन्न प्रदेशों में जान गंवाने का सिलसिला थम नहीं रहा। गोमिया का एक प्रवासी मजदूर ने एक बार फिर विदेश में जान गंवाई। गोमिया के प्रवासी मजदूर जगदीश महतो की मलेशिया में टॉवर लाईन में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- Allu Arjun Arrest : पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला…
Bokaro : दो माह पूर्व गया था मलेशिया
मौत की सूचना परिजनों का दूरभाष के माध्यम से मिली। घटना पर माता-पिता, पत्नी किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। ग्रामीण समझा बुझाकर विश्वास दिलाते हुए दुख बांटने में जुटे हैं। रो-रोकर आंखों से बहने वाला आंसू भी अब सूख चुका है। माता-पिता का कहना है कि दो माह पूर्व मलेशिया काम करने गया था।
परिजनों की मांग-उचित मुआवजा दे सरकार और कंपनी
मंगलवार को दूसरे के फोन के माध्यम से सूचना मिली की टावर में काम करने के दौरान बिजली का करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। हमलोग का सहारा लूट गया है। घटना के बाद परिजनों का कहना है कि संबंधित कंपनी और झारखंड सरकार उचित मुआवजा दे और मलेशिया से शव लाने की व्यवस्था करे।
ये भी पढ़ें- Ranchi : प्रसुता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, कटहल मोड़ चौक को कर दिया…
आगे परिजनों ने कहा कि सरकार अगर झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था करती तो इस तरह से हमारा घर ना उजड़ता। वहीं रिश्तेदारों का कहना है बेटा विदेश चार पैसा कमाने गया था अब वह दुनिया से चला गया जो घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। सरकार कम से कम शव को घर तक लाने का काम करे। मृतक के पिता की भी माली हालत ठीक नहीं है।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—