Bokaro Murder : खंडहरनुमा मकान से अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…

Bokaro Murder : बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के खंडहर नुमा आवास के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महिला की शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

Bokaro Murder : खंडहरनुमा मकान से अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस...

Bokaro Murder : हत्या के कारणो का पता लगाने में जुटी पुलिस

मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। महिला की अपराधियों ने गला घोटकर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना पाकर मुख्यालय डीएसपी पुलिस दलबल के साथ पहुंची। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Bokaro Murder : मामले की जांच के दौरान डीएसपी
Bokaro Murder : मामले की जांच के दौरान डीएसपी

पुलिस फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतिका की पहचान में जुट गई है। हत्या किन कारणों से हुआ और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पता लगाने में जुटी हुई है। इसके लिए फिंगर एक्सपर्ट के साथ-साथ एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

Bokaro Murder : खंडहरनुमा मकान से अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस...

मौके पर डीएसपी ने कहा कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। अबतक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–