Bokaro Murder : बीते 12 जनवरी की रात कसमार थाना क्षेत्र में मधुकर पुर बाजार टांड के समीप घर के छत की ओर से प्रवेश कर दो अपराधियों ने देर रात 11 बजे एक युवक को मार गोली मार दिया था जिसमें युवक पिंटू नायक की मौत हो गई थी। हत्या मामले में पुलिस ने भाभी सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Highlights

Bokaro Murder : एक देशी पिस्टल और देशी कट्टा सहित कई सामान जब्त
अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 9 गोली और एक खोखा को पुलिस ने किया बरामद। यह हत्या जमीन विवाद में किया गया था। ताज्जुब वाली बात यह है कि इस हत्याकांड की साजिशकर्ता मृतक की अपनी भाभी ही निकली। मृतक हजारीबाग के डीसी ऑफिस में काम करता था। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पिंटू नायक की भाभी ने अपराधियों को तीन लाख की सुपारी दी थी।
भाभी ने अपनी बहन के छोटे भाई छोटेलाल नायक उर्फ छोटु उर्फ भोलु को इसके लिए सुपारी दी थीl आपको बता दें कि 12 जनवरी की रात घर के छत से अंदर घुसकर दो अपराधियों ने पिन्टू नायक की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।

तकनीकी शाखा के मदद से पकड़ में आए अपराधी
पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय बेरमो तेनुघाट बोकारों के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के मदद से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी पाँच (05) अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
छोटेलाल नायक उर्फ छोटु उर्फ भोलु, टिमा तुरी, राहुल कश्यप, अजीत कुमार उर्फ सीताराम साव और मृतक की भाभी सुनीता देवी शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने काण्ड में प्रयोग किया गया एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 05 राउंड 7.65mm गोली, 8 mm की 04 गोली, एक खाली खोखा बरामद किया गया। साथ ही एक मोटरसाईकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–