Bokaro News: अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी की अहम बैठक, मीटिंग के दौरान कड़े निर्देश किए जारी

Bokaro News: बोकारो एसपी कार्यालय में मंगलवार को जिलेभर के थाना प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग आयोजित की गई. बैठक में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने तथा नए साल के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर रखने, गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Bokaro News: ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस चलाएगी अभियान

नए साल के दौरान शहर और पिकनिक स्थलों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में हर वर्ष वृद्धि देखी जाती है. इसे देखते हुए एसपी ने विशेष अभियान चलाने, नाके बढ़ाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए एसपी ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों की नियमित समीक्षा की जाएगी. विशेषज्ञ टीम को मजबूत करते हुए आम जनों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे, ताकि लोग ऑनलाइन ठगी से खुद को बचा सकें.

Ayodhya News: राम मंदिर का पूर्ण हुआ निर्माण कार्य, जानें कब फहराया जाएगा केसरिया ध्वज

Bokaro News: चोरी को रोकने के लिए पुलिस करेगी रात्री गश्त

जाड़े के मौसम में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए रात्री गश्त बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. बैठक में यह भी तय हुआ कि जिले में लंबित मामलों की तेजी से समीक्षा कर उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित किया जाएगा, ताकि अपराधियों में कानून का भय बना रहे. एसपी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने स्थानीय थाना से निरंतर संपर्क बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है. बोकारो से चूमन की खबर…

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img