Bokaro News: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सेवा सप्ताह अभियान में बोकारो जिला प्रशासन पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है. बोकारो की डीडीसी शताब्दी मजूमदार की माने तो आज अभियान के आखिरी दिन की समाप्ति के बाद जिला प्रशासन पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर होगा. बोकारो जिले में मिल रहे आवेदनों का निष्पादन बेहतर तरीके से किया गया है.
आज अभियान के आखिरी दिन कैंप में लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है. लोग अपने-अपने समस्या और सरकार के द्वारा लागू योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंप में आवेदन दे रहे हैं. बोकारो पुलिस के द्वारा हथियार की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें जवान और अधिकारी लोगों को आधुनिक हथियारों की जानकारी दे रहे हैं.
Bokaro News: 9058 आवेदन में केवल 1906 पेंडिंग
बोकारो जिले में आंकड़ों की बात करें तो, जिले के 9 प्रखंड और 2 नगर परिषद नगर निगम क्षेत्र में कल 9058 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 7042 आवेदनों का निष्पादन किया गया. 1906 आवेदन वर्तमान में पेंडिंग है. जबकि 109 आवेदन में कार्रवाई की जा रही है और एक आवेदन को रिजेक्ट किया गया है.
डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने बताया कि बोकारो जिले में मिले कुल आवेदक का 68% निष्पादन हो चुका है. जो पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है. लोगों की संख्या काफी अधिक आ रही है. उम्मीद है कि अभियान की समाप्ति के बाद बोकारो जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर होगा. लोगों को इस अभियान से काफी लाभ मिला है.
Bokaro News: एसपी हरविंदर सिंह ने ये कहा
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से यह अभियान चला और लोगों की भागीदारी सामने आई हम कह सकते हैं कि यह एक सार्थक काम हुआ है. जो भी सरकार की योजनाएं हैं उसका स्टॉल लगा है. लोगों की जानकारी के साथ उन्हें सेवा भी उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है. पुलिस ने भी एक छोटा सा कैंप लगाकर लोगों को जानकारी देने का काम किया है. बोकारो से चूमन की खबर…
Highlights

