Bokaro : आज बोकारो सहित पूरे झारखंड राज्य में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बोकारो जिले में 4 स्थानों पर आईटीआई कैंपस पिंडराजोरा, डीवीसी हाइ स्कूल चंद्रपुरा, सेक्टर 2 डी कला केंद्र व मध्य विद्यालय सिवनडीह माराफारी में केंद्र बनाया गया है जिसमें लगभग सभी तरह के शिकायत का त्वरित निष्पादन कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी व जिला स्तर के अधिकारी, पुलिस अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
Bokaro : कई शिकायतों का निबटारा किया जा रहा है
जहां कई तरह के शिकायतों का निबटारा किया जा रहा है, कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम मे थाना प्रभारी समेत पुलिस के वरीय अधिकारी तक मौजूद रहे। कला केंद्र स्थित सामधान केंद्र पर पहुंचे बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज सावर्गीयारी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए आयोजित है जो किसी कारण से पुलिस तक नहीं पहुँच पाते है तथा लोगों मे जागरूकता के लिए भी यह कार्यक्रम आवश्यक है।
उन्होंने कहा की 112,1930, डायल कर शिकायत कर सकते है। इस कार्यक्रम में ऑन लाइन एफआईआर, गुमशुदगी, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, भूमि विवाद का समाधान, ठगी मामलों, मानव तस्करी, डायन प्रथा शक्ति एप्प जैसे मामलों की जानकारी एवं समाधान हुई। इसके लिए जागरूकता जरुरी है।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—