Bokaro : बोकारो के हरला पुलिस के संरक्षण में स्क्रैप चोरी का काम धड़ल्ले से चल रहा है। रविवार सुबह पचौरा में ग्रामीणों के जरिए स्क्रैप लदे तीन वाहनों को रोके जाने पर इस गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। स्क्रैप लदा दो वाहन तो तस्कर लेकर भाग निकले,परंतु स्क्रैप लदे एक वाहन संख्या डब्लूबी 37डी 2868 को ग्रामीणों ने रोक रखा है और इस गाड़ी के चारों चक्का का हवा निकाल दिया ताकि स्क्रैप चोर गाड़ी ले भाग न सके।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन और कितना गिरोगे, निशिकांत का बड़ा आरोप…
मौके पर मौजूद जोहर पार्टी से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मनोज महली ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान यह गंभीर मामला है। तस्कर आलम अंसारी से उनकी नोक झोंक हुई। जिसमें तस्कर में बताया कि स्क्रैप चोरी का काम बंद नहीं करवा सकते। क्योंकि यह सारा काम हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कश्यप व एसपी के संरक्षण में होता है।
Bokaro : आर्थिक अपराध का अड्डा बन चुका है हरला
थाना प्रभारी को स्क्रैप चोरी के एवज में रुपए दिए जाते हैं। थाना प्रभारी ही एसपी का भी रुपया कलेक्ट करते हैं। मनोज महली ने बताया कि हरला थाना क्षेत्र आर्थिक अपराध का अड्डा बन चुका है। थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध शराब, बालू उठाव, कोयला तस्करी, जुआ अड्डा व स्क्रैप तस्करी का काम रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Love Affairs : दूसरी महिला से था अवैध संबंध, पत्नी को फांसी पर लटकाकर मार डाला और…
जिस पर बोकारो पुलिस के आलाधिकारियों का कोई अंकुश नहीं है। बोकारो पुलिस के इन अधिकारियों व थाना प्रभारी को आदर्श आचार संहिता का भी कोई परवाह नहीं है। थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वह इस मामले की जांच के लिए सीबीआई का दरवाजा खटखटाएंगे, साथ ही इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष रखेंगे।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—
Highlights