Bokaro Suicide : बोकारो रेलवे डीजल कॉलोनी के क्वार्टर DS/II-121/C में आज सुबह रेल कर्मी अमर कुमार राय का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना पर बालीडीह थाना पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतारा। घटना के बाद मृतक के स्वजनों को सूचित किया गया।
ये भी पढ़ें- Ramgarh Crime : श्रीवास्तव और पांडेय गैंग के 16 गुर्गे धराए, देसी कट्टा नगद सहित…

Bokaro Suicide : बोकारो रेलवे टीआरएस विभाग में SSE पर थे कार्यरत
मौके पर मौजूद साथी रेल कर्मियों ने बताया कि मृतक बोकारो रेलवे टीआरएस विभाग में SSE (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) के पद पर कार्यरत थे। मृतक अपने क्वार्टर में अकेले रहा करते थे। हालांकि उसने आत्यहत्या क्यों की इसके बारे में कोई कुछ भी नहां बता पा रहा है। घटना की सूचना के बाद मृतक का भांजा हुगली से बोकारो के लिए रवाना हो चुका है। वहीं, प्रशासन कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे पर चढ़ा दी गाड़ी, मामला दर्ज…

वहीं साथी रेल कर्मियों ने बताया कि रविवार को अमर कुमार राय की ड्यूटी ऑफ थी। सोमवार को 10 बजे तक ड्यूटी नहीं आने पर विभाग के एक कर्मी को उनका क्वार्टर भेजा गया। कर्मी जब उसको ढूढ़ने के लिए क्वार्टर आया तो देखा कि क्वार्टर का दरवाजा सटा हुआ था। कर्मी ने जब दरवाजा खोलने ही कमरे में अमर कुमार राय का शव फंदे से झूलता मिला।
पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले थे

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पश्चिम बंगाल के हुगली अंतर्गत बंडेल का निवासी है जो 2006 से बोकारो रेलवे में पोस्टेड थे। इससे पूर्व वे अनारा में पोस्टेड थे। वे अपने क्वार्टर में अकेले रहा करते थे। जबकि पत्नी और एकलौती बेटी हुगली में रहती है। बेटी बीटेक की पढ़ाई कर रही है। एक साथी कर्मी ने बताया कि मृतक कुछ तनाव में था, लेकिन कभी भी किसी को अपने परेशानी के बारे नहीं बताया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें-Love Affairs : प्यार में धोखा ! प्रेमिका ने काट दिया प्रेमी का गुप्तांग, ये थी वजह…
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—
Highlights

