Bokaro : बोकारो जिले के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी पर बने तेलमोचो पुल पर आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तीन युवकों ने अचानक पुल से उफनती दामोदर नदी में छलांग लगा दी। घटना सावन के अंतिम सोमवार को तब घटी जब हजारों की संख्या में कांवरिए जल भरने दामोदर नदी पहुंचे थे।
Ranchi : अफताब हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति का गठन, ये शामिल…
Bokaro : दो युवक तेज धार से बचे तीसरा बहता चला गया

पुल से कूदे युवकों में से दो तो किसी तरह तेज धार से संघर्ष कर खुद को किनारे तक ले आए, जबकि तीसरा युवक नदी की तेज लहरों में बहता चला गया। इसी दौरान मौके पर तैनात खेतको की गोताखोर टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीसरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी।
Breaking : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला आरोपी धनबाद से गिरफ्तार…
गौरतलब है कि सावन महीने के चलते चिड़का धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। दामोदर नदी में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नदी किनारे गोताखोरों की तैनाती भी इसी मद्देनजर की गई थी।
Bokaro : गोताखोरों की टीम ने युवक को बचाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों की इस हरकत से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं में डर और चिंता का माहौल व्याप्त हो गया, हालांकि समय रहते रेस्क्यू अभियान सफल रहा। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए युवाओं से अपील की है कि वे इस प्रकार की खतरनाक स्टंटबाज़ी से परहेज करें, जिससे जान का जोखिम ना उठाना पड़े। साथ ही, ऐसे कृत्यों से धार्मिक आयोजन की शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ता है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ramgarh : कैदी की संदिग्ध मौत पर सियासत गर्म, सांसद मनीष जायसवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल…
Breaking : कोलेबिरा घाटी में बड़ा सड़क हादसा: बस की दो ट्रकों से टक्कर, एक की मौत कई घायल
Breaking : युवती पर पेट्रोल डालने के आरोप पर अमन श्रीवास्तव गैंग ने किया इनकार…
Pakur Crime : नशे का धंधा बंद! पियादापुर में गांजा तस्कर धराया, भारी मात्रा में…
Ranchi Breaking : रेलवे ट्रैक के पास नग्न अवस्था में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका…
Highlights