Saturday, August 30, 2025

Related Posts

बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होने से बचा, क्रॉसिंग पर फंसी बोलेरो

नालंदा : बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बिहारशरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी हॉल्ट के बीच स्थित अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो फंस गई। इसी दौरान दानापुर से राजगीर जा रही पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंची और वाहन से टकरा गई। हादसे से ठीक पहले बोलेरो में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कार ट्रेन की चपेट में आ गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई। इस घटना के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। हालांकि, बोलेरो में सवार लोग हादसे के बाद फरार हो गए।

बोलेरो के इंजन में फंसने से ट्रेन संचालन बाधित हो गया – प्रबंधक राजीव रंजन

रेलवे अधिकारी ने बताया कि लंगड़ी विगहा गांव के पास इस अवैध क्रॉसिंग को कई बार बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोग इसे दोबारा खोल देते हैं और लगातार ट्रैक पार करते रहते हैं। बिहारशरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि बोलेरो के इंजन में फंसने से ट्रेन संचालन बाधित हो गया। हादसे के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। इस घटना के कारण वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भी प्रभावित हुईं। करीब एक घंटा के बाद परिचालन शुरू हो हुआ।

यह भी पढ़े : लापरवाही पाए जाने पर पताही SHO हुए निलंबित

यह भी देखें :

मिथुन कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe