BOLLYWOOD ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कुछ दिनों पहले फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई. ओटीटी में रिलीज होने से पहले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी छाप छोड़ चुकी है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद फिल्म को काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है.फिल्म की डायरेक्शन और कहानी को दर्शकों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.
आमिर खान और किरण रॉय ने बनाई है फिल्म
बता दें फिल्म लापता लेडीज को बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर किरण की एक्स वाइफ राव द्वारा निर्देशित किया गया है और यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शंस में बनी है.
फिल्म सामाजिक संदेश पर आधारित है
फिल्म लापता लेडीज में लड़कियों की जिंदगी को दिखाया गया है, एक संदेश भी दिया गया है कि लड़कियों के लिए पढ़ाई-लिखाई कितना जरुरी होता है. कई जगह पर फिल्म आपको इमोशनल कर देगी और कई जगहों पर हंसी का तड़का भी लगाया गया है. फिल्म को ओटीटी पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.