Bollywood : संजू बाबा जैसा कोई हार्ड इच नहीं है, क्या लुक, क्या चाल लगे बवाल रे बाबा…

Bollywood : संजू बाबा जैसा कोई हार्ड इच नहीं है, क्या लुक, क्या चाल लगे बवाल रे बाबा...

Ranchi Desk : बॉलीवुड (Bollywood) के बाबा नाम से मशहूर संजय दत्त आज मुंबई के सांताक्रुज में नजर आए। कार से उतरते ही उनके प्रशंसको की लाइन लग गई। हर कोई बस संजू बाबा से ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई। आखिर हो भी क्यों ना। जैसे ही संजू बाबा गाड़ी से उतरे ऐसा लग रहा था मानो उनके जैसा कोई हार्डइच नहीं है।

संजू बाबा का क्या लुक, क्या चाल, क्या हेयरस्टाईल और क्या फैशन है रे बाबा। संजय दत्त को देखकर लग रहा था मानो कोई स्टाईलिश आइकॉन चल रहा हो। इस स्टाईल में उनके उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल है। इस उम्र में भी वे काफी फिट और स्टाईलिश नजर आए।

Bollywood : शर्ट पर बने पेंटिंग्स और अलग तरह के बने डिजाइन्स Attractive लग रहे थे

गाड़ी से उतरे ही उनकी स्टाइलिश ब्लू कलर की शर्ट ऐसे लग रही थी जैसे अभी-अभी गोवा में लैंड हुए हो। उनके शर्ट पर जो कई तरह की पेंटिंग्स और अलग तरह के बने डिजाइन्स उनको बार-बार देखने पर मजबूर कर रहे थे। इसके सात ही उनकी ब्लू कलर की कार्गो जिन्स उनपर काफी जच रही थी।

उनके पूरे शरीर पर बना स्टाइलिश और तरह-तरह के टैटू उनके लुक को कोई अलग ही रुप दे रहे थे। ब्लैक कलर का उनका गोगल उनकी स्टाईल में चार चांद लगा रही थी और इसके साथ ही उनका गले का चैन ऐसे जैसे किसी का भी मन मोह ले। यूं ही संजय दत्त को स्टाइलिश आइकॉन नहीं कहा जाता है।

 

Share with family and friends: