दीपक प्रकाश ने की निंदा, कहा- राज्य की कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त
कोडरमा : बीजेपी विधायक नीरा यादव के घर पर बम विस्फोट हुआ.
Highlights
तेज धमाके के साथ विस्फोट की घटना से विधायक का पूरा परिवार दहशत में है.
वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कहा कि आरोपी ने पटाखा फोड़ा है.
इस घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने
पूर्व मंत्री एवं कोडरमा विधायक नीरा यादव के आवास पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की है.

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार- दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
इस राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यहां अब कोई भी सुरक्षित नहीं है.
यहां अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है.
उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि
सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे, नहीं तो भाजपा पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी.

आवास के बाहर हुआ विस्फोट
शनिवार के दिन भर के कार्यक्रम के बाद रात में जैसे ही
विधायक नीरा यादव अपने कोडरमा स्थित आवास पहुंची.
उसके महज 10 मिनट के अंदर उनके आवास के ठीक बाहर विस्फोट हुआ,
जिसकी चिंगारी विधायक आवास में भी पहुंची.
धमाके की आवाज के बाद आवास के बाहर भागते हुए शख्स को सुरक्षा गार्ड
और स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. विधायक के आवास के बाहर धमाके की सूचना पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता समेत स्थानीय लोग उनके आवास पहुंचे और उनका हालचाल जाना.

बीजेपी विधायक कार्यकर्ताओं के साथ कर रही थी बैठक
जिस जगह पर धमाका हुआ, उस जगह से महज कुछ फीट की दूरी पर ही विधायक नीरा यादव बैठी हुई थी और अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रही थी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अशोक कुमार विधायक आवास पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी उनसे ली.
मानसिक रूप से विक्षिप्त है पकड़े गए शख्स
वहीं घटना के तुरंत बाद कोडरमा एसपी के ट्विटर हैंडल से इस घटना में बम के जगह पटाखे के विस्फोट होने की बात बताई गई जबकि पकड़े गए शख्स को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया.
बीजेपी विधायक नीरा यादव ने सरकार पर साधा निशाना
बहरहाल विधायक डॉ नीरा यादव ने इस मामले पर सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का विधायक होने के नाते इस पूरे मामले को हल्के में लिया जा रहा है. जबकि जिस शख्स ने धमाके की घटना को अंजाम दिया है वह शख्स एक दिन पहले भी तलवार लहराते हुए विधायक आवास में घुसने की कोशिश की थी.
बीजेपी विधायक नीरा यादव ने बड़ी साजिश की ओर किया इशारा
विधायक नीरा यादव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग की है और एक बड़ी साजिश की ओर इशारा किया है. इधर विधायक से मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
रिपोर्ट: कुमार अमित