पटना : पटना विश्वविद्यालय के दरंभाग हाउस परिसर में बुधवार को दोपहर सुतली बम फटने से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छात्रों नै आपसी वर्चस्व के लिए बम फोड़ा गया। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में असमाजिक तत्वों की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। बम फटने से हिंदी विभाग के पास घटना में संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को घटनास्थल के आसपास देखा गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस को असामाजिक तत्वों का हुलिया बताया है। अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : Patna University में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होते ही हुआ धड़ाम! बमबाजी से दहला दरभंगा हाउस..
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट