पलामूः युवक-युवती की मौत – पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में ट्रेन की पटरी पर एक युवक व युवती का कटा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों प्रेमी युगल होगें और उन्होने रेल की पटरी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
दोनों की उम्र तकरीबन 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।
युवक-युवती की मौत
पटरी पर दोनों के सर धड़ से अलग हो चुका है। शव मिलने के बाद ट्रैक पर करीब आधा घंटा तक रेल परिचालन बंद रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेजा गया है।