जमुई : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। फाइनल रिजल्ट में सोनो प्रखंड के ढोंढरी क्षेत्र की रहनी वाली दीपिका भारती ने रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर सफल हुई है। गुरुवार को पटना से झाझा पहुंची दीपिका भारती को रेलवे स्टेशन पर झाझा के व्यवसायी और छात्र संगठन के लोगों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर दयाशंकर बरनवाल और छात्र नेता सूरज बरनवाल ने कहा कि दीपिका का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि आप जिस क्षेत्र में पदस्थापित हो वहां के गरीब, लाचारों की अवश्य मदद करे और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करे।
दयाशंकर बरनवाल और सूरज बरनवाल ने कहा कि जिले भर के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है जिले भर में चार लोगों ने बीपीएससी में सफलता हासिल किया है जिसने तीन छात्र और एक छात्रा शामिल हैं। दीपिका से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि बेटियां भी बेटे से कम नहीं होता है। बेटी सिर्फ घर ही नही चला सकती है बल्कि देश को विकसित करने में भी आगे रहती है। वहीं दीपिका ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिया कि अपने पद की गरिमा को रखते हुए हमेशा ईमानदारी पूर्वक कार्य कर लोगों के बीच सच्ची सेवा देंगे ताकि जमुई जिला का नाम सदैव आगे बढ़ते रहे। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े : BPSC 69 Final Result : 116वां रैंक लाकर भावना शाह बनी DSP
यह भी देखें :
ब्रहमदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट