Friday, September 5, 2025

Related Posts

BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा : 912 परीक्षा केंद्रों पर 13 सितंबर को होगी एग्जाम

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को होगी। आयोग की तरफ से परीक्षा का डेट घोषित कर दिया गया है। बीपीएससी की परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने नया निर्णय लिया है। अगर परीक्षा से संबंधित कोई आपत्ति या शिकायत है तो उसे 48 घंटे के अंदर परीक्षार्थी दर्ज करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थी को नोट्री से शपथ पत्र देना होगा। अभ्यर्थी संबंधित जिला या बीपीएससी दोनों जगह ई-मेल या अन्य माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

समय पर डाउनलोड करें ई-प्रवेश पत्र

आपको बता दें कि यह परीक्षा राज्य के 37 जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को छह सितंबर से उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in पर अपने अकाउंट में लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि डाउनलोड किए गए ई-प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को आवंटित जिला अंकित होगा। बीपीएससी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें, उसे सुरक्षित रखें और परीक्षा के दिन अपने साथ अवश्य लाएं।

परीक्षा केंद्रों का चयन सॉफ्टवेयर से होगा – परीक्षा नियंत्रक

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का चयन सॉफ्टवेयर से होगा। इसमें कोशिश होगी कि महिला अभ्यर्थियों को गृह जिला के बगल के जिला में ही केंद्र दिया जाए। इसमें 90 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को नजदीक के जिला में केंद्र दिया जाता है। परीक्षा केंद्र पर साढ़े नौ बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। छात्रों को हर परिस्थिति में 11 बजे तक प्रवेश कर लेना है। 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह भी देखें :

लिखित आपत्ति पर ही होगी कार्रवाई – आयोग

वहीं छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले आना होगा। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरा से निगरानी होगी। प्राप्त आपत्ति पर आयोग संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेगा। आयोग ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव कुंदन सिन्हा ने बताया कि अफवाहों पर कार्रवाई नहीं होगी। लिखित आपत्ति पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट के इस फैसले को BPSC ने लागू किया, सूचना देते हुए लिखा…

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe