बीपीएससी पेपर लीक कांड में इओयू ने अब तक इतने लोगों को दबोचा, बीपीएससी ने कहा….

बीपीएससी पेपर लीक कांड में इओयू ने अब तक इतने लोगों को दबोचा, बीपीएससी ने कहा....

बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई लगातार शिकंजा कस रही है। मामले अब तक इओयू ने 313 लोगों की गिरफ्तारी की है जिसमें अभ्यर्थी और पेपर लीक कांड के सरगना भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में 88 महिलायें भी शामिल हैं। इधर बीपीएससी ने एक बैठक के बाद कहा कि बिना ठोस साक्ष्य के परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती है। बीपीएससी ने इओयू से ठोस साक्ष्य मांगा है।

इधर इओयू ने गिरफ्तार लोगों की पेशी शनिवार को कोर्ट में करने के बाद बेउर जेल भेज दिया है। मामले में गिरफ्तार लोगों के मोबाइल की जांच की जा रही है जिसमें पैसे के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पूरे मामले की जांच के लिए इओयू ने एक एसआईटी गठित की है और एसआईटी को मामला सौंप दिया गया है। इओयू के द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व साइबर सेल के एसपी वैभव शर्मा को दी गई है। इओयू सूत्रों की मानें तो इओयू मामले में अभी और भी गिरफ्तारी कर सकती है।

Share with family and friends: