BPSC ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, कहा ‘सुनियोजित ढंग से किया गया हंगामा’

BPSC

पटना: बीते शुक्रवार को राजधानी पटना में BPSC परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगा कर अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया था। अभ्यर्थियों के हंगामा के बाद अब बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अभ्यर्थी के साथ ही विपक्षी पार्टियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग शुरू कर दी। मामले में बीपीएससी ने साफ किया था कि एक केंद्र को छोड़ कर बाकि सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है और किसी तरह का पेपर लीक नहीं हुआ है।

हंगामा मामले में बीपीएससी ने सीसीटीवी फूटेज जांच करने की बात कही। अब बीपीएससी ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष का सीसीटीवी फूटेज जारी किया है। सीसीटीवी फूटेज में देखा जा रहा है कि अभ्यर्थी अपने सीट से उठ कर टेबल रखे प्रश्न पत्र को फेंक रहे हैं। इसके साथ ही वे प्रश्न पत्र बुकलेट फाड़ते हुए भी देखे जा रहे हैं। अभ्यर्थी इस दौरान हंगामा करते हुए परीक्षा कक्ष से बाहर आ कर परीक्षा केंद्र के परिसर में आ गए और वहां सुरक्षाबलों को रोकने के बावजूद अभ्यर्थी काफी उग्र दिखे और गेट के पास पहुंच कर प्रश्नपत्र बाहर के लोगों को देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान उग्र अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजा पर चढ़ कर बाहर निकलते हुए भी देखे जा रहे हैं। बीपीएससी के द्वारा जारी सीसीटीवी फूटेज में स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक कक्ष में परीक्षार्थी बैठ कर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे रहे थे इसी दौरान बाहर से कुछ लोग कक्ष में घुस कर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों का प्रश्नपत्र छीनने लगे। मामले में बीपीएससी ने एक जांच टीम गठित कर जांच करवाई और अब उसका जांच प्रतिवेदन पटना के जिलाधिकारी को सौंपते हुए हंगामा करने के आरोप में दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।

बीपीएससी की जांच रिपोर्ट में सुनियोजित ढंग से एक ग्रुप के द्वारा हंगामा करने का भी आरोप लगाया गया है परीक्षा रद्द करवाने की कोशिश करने की बात कही गई है। बीपीएससी ने वरीय उप समाहर्ता ब्रज किशोर लाल के जांच रिपोर्ट के हवाले से कहा कि परीक्षा केंद्र पर सब कुछ ससमय हो रहा था। चूँकि परीक्षा पांच मंजिल पर आयोजित की गई थी और प्रश्न पत्र के बॉक्स में 192 प्रश्नपत्र का पैकेट था जिसकी वजह से दूसरे हॉल से समन्वय कर प्रश्न पत्र वितरण किया जा रहा था इस वजह से अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र देने में करीब 10 से पन्द्रह मिनट की देरी हो गई।

अभ्यर्थियों को इस दौरान समझाया गया कि अगर प्रश्न पत्र वितरण में देरी हो रही है तो उन्हें उचित समय दिया जायेगा। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र सामने में नहीं खोलने का आरोप लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया। जांच रिपोर्ट में यह बताया गया है कि सीसीटीवी फूटेज देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि अभ्यर्थी के रूप में कुछ असामाजिक तत्व के लोग भी थे जो किसी भी तरह से परीक्षा को बाधित करना चाहते थे और उन लोगों ने एक ट्रंक से प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लूट लिया तथा परीक्षा रद्द हो जाने का हंगामा करते हुए परिसर में जमा हो गए।

इस दौरान हंगामा कर रहे छात्रों के समूह के कुछ लोग परीक्षा परिसर के बाहर भी थे और सभी लोगों ने मिल कर मुख्य गेट तोड़ दिया और प्रश्न पत्र बाहर फेंक दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सड़क जाम भी कर दिया जिसकी वजह से एक केन्द्राधीक्षक को हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाने में भी देरी हुई। जांच समिति ने भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए कुछ सुझाव भी दिया है जिसमें प्रत्येक तल को एक अलग परीक्षा केंद्र के रूप में लिया जाये और हर परीक्षा केंद्र के लिए अलग से सारी व्यवस्थाएं की जाए। इसके साथ ध्वनी विस्तारक यंत्र का पर्याप्त व्यस्था किया जाए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar

यह भी पढ़ें-   Patna में ठाकुरबाड़ी के महंथ पर जानलेवा हमला, करीब 30 लाख के गबन के आरोपी के गुर्गे पर लगा आरोप…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
BPSC BPSC BPSC BPSC BPSC BPSC BPSC BPSC BPSC BPSC

BPSC

Share with family and friends: