दरभंगा : बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर हो रहे हंगामे के बीच आज आखिरकार सरकार के निर्देश पर चयनित एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए राजधानी पटना से लेकर बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर व्यवस्था की गई थी। वहीं पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह का सीधा प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी। पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह प्रारंभ होने के बाद दरभंगा जिला में तकरीबन आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपा गया।
वहीं बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में सफलता के बाद लहेरियासराय स्थित प्रेक्षगृह में नियुक्ति पत्र लेने के बाद नुसरत ने कहा कि उन्हें नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुशी हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी वो नियोजित शिक्षक थी। एक बार फिर उन्हे बीएससी के माध्यम से शिक्षक बनने का फिर मौका मिला है। जिससे हमें काफी खुशी हो रही है। वहीं उन्होंने बताया कि इस कामयाबी के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों को दूंगी। जिनके बदौलत आज मैं बीपीएससी के माध्यम से आयोजित परीक्षा में सफलता पाकर शिक्षक बन पाई हूं।
वहीं जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि दरभंगा जिला में आठ हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। आज समेकित रूप से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को धन्यवाद देता हूं। साथी दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त व जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भी अपना कीमती समय देकर अभ्यर्थियों को हौसला बढ़ाया है। वही उन्होंने कहा कि शिक्षकों का स्कूल में पद स्थापना के बाद स्कूल के शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिलेगी। जो हमारे आने वाली पीढियां के लिए काफी सार्थक सिद्ध होगा। वही उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र लेने में 35 फीसदी से अधिक सीटों पर महिलाओं का कब्जा है।
रवि झा की रिपोर्ट