पटना : शिक्षकों को नियुक्ति पत्र – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) TRE 2.0 के शिक्षकों को आज पटना के
गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं।
सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद और मंत्री बिजेंद्र यादव मौजूद हैं।
नीतीश कुमार आज 26 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं कुल 96 हजार 823 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में आज नौकरी देने का रिकॉर्ड बन रहा है। 70 दिनों में दो लाख लोगों को नौकरी देने का रिकॉर्ड बना है। 96 हजार 52 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। दो नवंबर को सवा लाख शिक्षकों की बहाली हुई थी। सभी जिला मुख्यालय में सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम किया गया।
गांधी मैदान में सीएम नीतीश के हाथों सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटे। केबीसी फेम सुशील कुमार को नियुक्ति पत्र मिला। इंडियन आइडल की प्रतिभागी को भी नियुक्ति पत्र मिला। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सर्टिफिकेट बांटे। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सर्टिफिकेट दिए।
बिहार में रोजगार की बहार, CM Nitish से नियुक्ति पत्र पाकर हुए खुश शिक्षक
Highlights